Home न्यूज पीपराकोठी प्रखंड व अंचल कार्यालय को मिलेगा 10 करोड़ का आशियाना, उत्कृष्ट...

पीपराकोठी प्रखंड व अंचल कार्यालय को मिलेगा 10 करोड़ का आशियाना, उत्कृष्ट कार्यों के लिए बीडीओ पुरस्कृत

पीपराकोठी। राजेश कुमार सिंह
प्रखंड के जन्मकाल से हीं खुद के आशियाने के लिए जूझ रहे प्रखण्ड व अंचल कार्यालय के लिए खुशखबरी है। इसे दस करोड़ का आशियाना मिलने जा रहा है। वर्ष 92 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जब प्रखंड व अंचल का शिलान्यास किया, तभी से टूटे-फूटे भवन में चलता रहा है। बारिश में जल की टपकन व सर्दियों में गर्मी की उमस कार्य क्षमता को काफी प्रभावित करते रहे हैं। अब बीडीओ मुकेश कुमार के अथक प्रयास से भवन निर्माण प्रक्रियाधीन है।

बीडीओ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय की सामने वाली खाता 156 व खेसरा 123 के करीब चार डिसिमिल भूमि की रिपोर्ट विभाग को भेजी गई है। जिसकी स्वीकृति के शीघ्र बाद भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रारुप तैयार कर कार्य आरम्भ किया जाएगा।
भवन में होगा कर्मियों का आवासः प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए बनने वाले भवन में बीडीओ सीओ व कर्मियों के आवास की भी सुविधा होगी। एक तल पर बीडीओ व सीओ का आवास व दूरी ओर क्रमशः अन्य क्वार्टर की सुविधा उपलब्ध होगी। जो आवास की सभी सुविधाओं से लैस होगा। प्रतिदिन कार्य के लिए आने वाले लोगों के लिए भी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए बीडीओ पुरस्कृत
पीपराकोठी। बिहार विधान सभा चुनाव सहित अन्य कार्यों में उकृष्ट कार्यों के लिए बीडीओ मुकेश कुमार को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया है। जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा क्षेत्र 19-मोतिहारी के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ के कार्यों की प्रसंशा की गई। बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित कार्यो का निष्पादन मापदंडों के अनुरूप किया गया। जिसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस उपलब्धि को लेकर सीओ भास्कर कुमार मंडल सहित सभी कर्मी व जनप्रतिनिधियों ने शुभकामना दी है।

 

Previous articleब्रेकिंगः माइक्रो फाइनांस कम्पनी के कर्मी से कैश लूट मामले में हथियार समेत वार्ड सदस्य पुत्र गिरफ्तार
Next articleYOUTH KHAS: चीनी मिल का शोर छोड़ो, गुड़ प्रसंस्करण इकाई लगाकर भी सुधारी जा सकती गन्ना किसानों की आर्थिक सेहत