Home न्यूज अब मकान बनाना भी हो जाएगा काफी महंगा, सीमेंट की कीमतों ने...

अब मकान बनाना भी हो जाएगा काफी महंगा, सीमेंट की कीमतों ने इतने रुपये बोरी हो सकता इजाफा

बिजनेस डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
देश में सीमेंट की कीमतों में इस महीने 25-50 रुपये प्रति बोरी का इजाफा हो सकता है। रूस-यूक्रेन संकट की वजह से बढ़ रही लागत का बोझ कंपनियां अब ग्राहकों पर डालने की तैयारी में हैं। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि पिछले एक साल में सीमेंट का भाव बढ़कर 390 रुपये प्रति बोरी पर पहुंच गया है। इसकी कीमतें बढ़कर 415 से 435 रुपये पहुंच सकती हैं।

एजेंसी ने कहा कि मार्च में कच्चे तेल की कीमतें 115 डॉलर प्रति बैरल पार कर गई थीं। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कोयला का भाव भी विभिन्न कारणों से बढ़ा है। क्रिसिल ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खदानों में तापमान के बदलने और इंडोनेशिया की ओर से कोयला निर्यात पर प्रतिबंध लगने से सीमेंट की मांग बढ़ गई है। ऊर्जा और ईंधन के साथ परिवहन लागत भी बढ़ी है। सीमेंट का करीब 50ः हिस्सा सड़कों के जरिये ही ढोया जाता है।

लागत 70-75 रुपये बढ़ी
क्रिसिल का कहना है कि वित्तवर्ष 2021-22 की पहली छमाही में सीमेंट की मांग में सालाना आधार पर 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। लेकिन दूसरी छमाही में बेमौसम बारिश की वजह से सीमेंट की मांग घटने के साथ बालू और मजदूरों की भी कमी होने लगी। सीमेंट कंपनियों का कहना है कि पिछले 2-3 महीने में सीमेंट बनाने की लागत 70-75 रुपये प्रति बोरी बढ़ चुकी है। ऐसे में अब पहले के भाव पर सीमेंट बेचना हमारे लिए मुश्किल हो रहा है।

घर बनाने की लागत 20 फीसदी तक बढ़ी
मकान बनाने में इस्तेमाल होने वाले छड़, ईंट और टाइल्स आदि पहले से महंगे हो गए हैं। इससे मकान बनाने की लागत 15-20 फीसदी बढ़ चुकी है। ऐसे में सीमेंट की कीमतें बढ़ने से लागत में और इजाफा होगा। दिसंबर से अब तक लोहे का भाव 20,000 रुपये टन बढ़ गया है। मार्च, 2021 की तुलना में अप्रैल, 2022 में सीमेंट की कीमत करीब 60 फीसदी बढ़ गई है।

इसके अलावा, इस दौरान डीजल की कीमतों में भी 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में डीजल की खुदरा कीमतों में मार्च के मध्य से 14 बार में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
दूसरे-तीसरे स्तर के शहरों से सस्ते मकानों और इन्फ्रा की मांग आने के कारण वित्तवर्ष 2023 में सीमेंट की मांग की वृद्धि दर 5-7 फीसदी पर स्थिर रह सकती है। निर्माण लागत बढ़ने का भी मांग पर असर होगा।

Previous articleपति की आशिक मिजाजी से तंग महिला ने उठाया यह खौफनाक कदम, पुलिस भी रह गई दंग
Next articleदो दिनी यात्रा पर पहुंचे ब्रिटेेन के पीएम बोरिस जॉनसन, बुलडोजर बनाने वाली कंपनी का भी करेंगे दौरा