खेल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कोट्टायम, केरल की 29 वर्षीय अथिरा मुरली, मोटर ऑटोमोटिव इंफ्लूंसर ने भारतीय रैली चैम्पियनशिप जीत ली है। जीत के बाद उन्होंने कहा कि मैंने 15 साल की उम्र में गाड़ी चलाना शुरू किया। मैंने अपने पिता की बाइक की सवारी शुरू की और फिर जीप, ट्रक, बस आदि चलायी।
मैंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीसीए और डिप्लोमा किया है। मुझे 21 साल की उम्र में सबसे कम लाइसेंस वाली सबसे कम उम्र की महिला का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और यूनिवर्सल रिकॉर्ड मिला। मैंने इंडियन नेशनल रैली चौंपियनशिप में लेडीज क्लास जीती और आईएनआरसी में क्लास जीती।