Home खेल नसीमा खातून स्मृति महिला फुटबालः रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने बेगूसराय को...

नसीमा खातून स्मृति महिला फुटबालः रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने बेगूसराय को 3-1 से हराया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राजद नेत्री रहीं मरहूम नसीमा खातून की स्मृति में मंगलवार को शहर के नेहरू स्टेडियम के मैदान में आयोजित महिला फुटबॉल मैच में मुजफ्फरपुर ने बेगूसराय को 3-1 से पराजित कर दिया।

बराबरी पर होने के कारण पेनाल्टी से जीत हार का परिणाम आया। बेगुसराय की विद्या कुमारी ने पहला गोल दाग कर बढ़त तो ली,लेकिन मुजफ्फरपुर की संजना कुमारी ने गोल दाग कर मैच को बराबरी पर ला दिया। दोनों तरफ से अंत तक अजमाईश होती रही,लेकिन दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण रेफरी ने पेनाल्टी का मौका दिया। दोनों टीमों को पांच-पांच पेनाल्टी मारने का मौका मिला,जिसमें मुजफ्फरपुर की टीम गोल दागने में कामयाब रही। बेस्ट-22 खिलाड़ी को अवार्ड मुजफ्फरपुर की अंजली कुमारी व बेस्ट-11 का अवार्ड बेगुसराय की कौशकी कुमारी को दिया गया।

मैच में रेफरी की भूमिका नीतेश कुमार, मो. आशीक व मो. रफीक ने निभायी। ऑफिसियल खिलाड़ी के रूप में रफी अहमद आफताब मौजूद थे। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर डॉ. परवेज अजीज,प्रो.डॉ.शहाना मजुमदार, शेख मो. हासिम,रामगढ़वा के सीओ मणिभुषण कुमार, बीडीओ सज्जाद आलम,कोटवा बीडीओ सारिना आजाद,मोतिहारी बीडीओ रौशनी कुमारी, मयूरी ईं रिक्शा के मो.असलम मौजूद थे।

Previous articleबिहार सरकार का लोक लुभावन बजट जारी, 19 जिलों के सदर अस्पताल बनेंगे मॉडल, जानिए किस जिले को क्या मिला
Next articleनीतीश सरकार बिहार के युवाओं को बजट में नौकरी देने की बात कर दे रही धोखा, फिर से छाने लगा जंगलराज का खौफः उपेन्द्र