Home खेल मोतिहारी की बेबी ने झारखंड में आयोजित खेलों इंडिया लीग मैच में...

मोतिहारी की बेबी ने झारखंड में आयोजित खेलों इंडिया लीग मैच में जीते दो गोल्ड

– झारखंड के गिरिडीह में खेलो इंडिया महिला रोड साइक्लिंग लीग मैच में दिखाई खेल प्रतिभा, 12 सदस्यीय बिहार टीम के तरफ से मोतिहारी की चार खिलाड़ियों ने लिया भाग

मोतिहारी। अशोक वर्मा
झारखंड के गिरिडीह में आयोजित दो दिवसीय (25- 26 फरवरी) खेलों इंडिया महिला लीग मैच में बिहार के तरफ से खेलते हुए बेबी कुमारी ने दो मेडल जीत कर सूबे का सम्मान बढ़ाया है। बेबी पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग एसोसिएशन की खिलाड़ी है और शहर के मठिया डीह मोहल्ला की रहने वाली है। उसने सीनियर वर्ग में इंडिविजुअल टाइम ट्रायल और मास स्टार्ट के रूप में दो अलग-अलग कैटेगरी में प्रथम स्थान पर रहते हुए दो गोल्ड अपने नाम किया। मेडल के अलावा उसे 10-10 हजार कैश अवार्ड भी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सीनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर बिहार की मंजू रहींस झारखंड साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेलों इंडिया लीग मैच में मोतिहारी की बेबी के शानदार खेल से बिहार सहित जिले को गौरवान्वित किया है। एक साथ दो गोल्ड जीतना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि हैस लीग मैच में बिहार का ओवरआल सेकेंड स्थान रहा। पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार ने कहा कि खेलों इंडिया लीग मैच में मोतिहारी की बेबी के उपलब्धि से जिला का मान बढ़ा है। जिले के खिलाड़ी लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे है।

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है। जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि झारखंड में आयोजित खेलों इंडिया के लीग मैच में 12 सदस्यीय बिहार टीम के तरफ से मोतिहारी की चार बालिकाओं ने भाग लिया, जिनमें बेबी के अलावा अप्पी कुमारी, सृष्टि वन और सृष्टि टू शामिल थीं जिन्होंने सब जूनियर कैटेगरी में खेलते हुए इंडिविजुअल टाइम ट्रायल और मास स्टार्ट इवेंट में टॉप टेन में जगह बनाईस बिहार टीम का पटना में 13 फरवरी से ट्रेनिंग एनआईएस कोच केशव कुमार की देखरेख में हो रहा थास एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा लगातार सामने आ रहीं हैस खिलाड़ी अपने नियमित अभ्यास से सफलता हासिल कर रहीं हैस खिलाड़ियों की सफलता पर जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार, मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक व एसोसिएशन की पकड़ीदयाल अनुमंडल ईकाई के अध्यक्ष रणवीर सिंह, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, मुख्य संरक्षक राजेश कुमार, संरक्षक अरविंद कुमार व दीपक सिंह, तकनीकि निदेशक सह अनुशासन समिति के अध्यक्ष मनीष रंजन, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, पकड़ीदयाल अनुमंडल ईकाई के सचिव शशिचंद्र तिवारी, मनीष कुमार व अन्य ने बधाई दी है।

Previous articleजानपुल बाजार समिति के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशितों ने लगाया जाम
Next articleजन सुराज पदयात्रा का 149वां दिनः सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड से चलकर सिसवन होते हुए हसनपुरा प्रखंड पहुंचेंगे प्रशांत किशोर