Home न्यूज गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे फाइटर जेट राफेल, बिहार की बेटी...

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे फाइटर जेट राफेल, बिहार की बेटी भावना कंठ भी होंगी पायलट के रूप में शामिल

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ गणतंत्र दिवस परेड में इंडियन एयरफोर्स की झांकी का हिस्सा होंगी। पहली बार राजपथ के ऊपर फाइटर जेट रफाल भी उड़ान भरेंगे।

 

जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के मौके पर कुल 42 एयरक्राफ्ट फ्लाईपास्ट करेंगे, जिसमें दो रफाल शामिल हैं. साल 2018 में एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट्स के रूप में तैनात हुईं. भावना कंठ ने 2019 में ही अपनी ट्रेनिंग का एक चरण पूरा कर लिया था. जिसके बाद वो युद्ध करने के लिए तैयार हो गई थीं.

भावना कंठभावना कंठ
बिहार के दरभंगा की रहने वाली भावना ने मार्च में अकेले ही मिग 21 लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा था। भावना एक दिन में लड़ाकू विमान मिशन पूरा करने वाली पहली महिला पायलट हैं। अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता के साथ वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं। भावना को नवंबर 2017 में लड़ाकू विमान के स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था, जिसका मतलब उन्होंने लड़ाकू विमान उड़ाने की योग्यता हासिल कर ली थी। वहीं, मार्च 2018 में पहली बार उन्होंने अकेले ही मिग-21 बाइसन में उड़ान भरी थीं.

Previous articleआसमान में एक साथ गरज दुश्मनों का दिल दहलाएंगे भारत व फ्रांस के राफेल, जानिए क्या है डेजर्ट नाइट 21
Next articleबंगाल फतह के लिए बीजेपी का नया दांव, अब पराक्रम दिवस के रूप में मनेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, ममता करेंगी यह