बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में होली के दिन स्कूल ट्रेनिंग ड्यूटी करने पहुंचे शिक्षकों का बुरा हाल हो गया। विभिन्न जिलों से सोशल मीडिया पर कीचड़ से सने शिक्षकों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इससे पहले शिक्षकों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार एवं केके पाठक के शिक्षा विभाग से होली के दिन ट्रेनिंग स्थगित करने की मांग की थी। विपक्षी दलों के साथ ही बीजेपी के कई नेता एवं एमलएसी ने भी विभाग के इस फैसले का विरोध किया था। अब शिक्षकों का सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क रहा है। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है।
पप्पू यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर होली के दिन ड्यूटी करने पहुंचे शिक्षकों के साथ हुए बुरे बर्ताव की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार में पाकिस्तान के बिरायनी फ्रेंड बीजेपी का शासन है। इसलिए स्कूल में होली पर छुट्टी खत्म हो गई। कांग्रेस गठबंधन सरकार में गजवा ए हिंद का बिहार में शासन होने का गिरिराज सिंह दावा करते थे। अब क्या आरएसएस के आका तालिबान या आईएसआईएस की हुकूमत है? शिक्षकों पर जुल्म हो रहा है तो उनकी बोलती बंद क्यों हैं?
सोशल मीडिया पर बिहार शिक्षक मंच नाम के अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं। इस पर शिक्षक सरकार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि विभाग की जिद के कारण होली के दिन शिक्षकों को स्कूल पहुंचने के लिए अपमान सहना पड़ा है।