
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
युवती को झांसा दे पिछले पांच साल से उसका यौन शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि शादी का झांसा देकर शहर से सटे रघुनाथपुर के एक वार्ड की युवती के साथ लगातार पांच वर्षों तक यौन शौषण किया युवक ने।
इसके साथ उससे शादी से इनकार कर दिया। युवक को रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक रघुनाथपुर वार्ड नौ का रहने वाला जयप्रकाश कुमार है, जो केसरिया पीएचसी में एम्बुलेंस का चालक है।
गौरतलब हो कि पिछले दिनरें पीड़ित युवती ने ओपी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जहां बताया था कि जयप्रकाश अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ यौन शौषण करने लगा। नौकरी लगने के बाद शादी करने की बात कह लगातार पांच वर्षो तक उसके साथ यौन शोषण करता रहा। जब जयप्रकाश की नौकरी लग गयी तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आलोक में जयप्रकाश सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। रघुनाथपुर ओपी प्रभारी कंचन भास्कर ने बताया कि गिरफ्तार युवक को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले के अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।