Home न्यूज चकिया में फार्म जमा नहीं होने से नाराज इंटरमीडिएट छात्रों ने प्राचार्य...

चकिया में फार्म जमा नहीं होने से नाराज इंटरमीडिएट छात्रों ने प्राचार्य को बना लिया बंधक, किया जमकर हंगामा

Neelkanth

चकिया। अरुण कुमार द्विवेदी
एनएच-28 के समीप स्थित एसआरएपी कॉलेज में इंटरमीडिएट फार्म नही भरने वाले छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के प्रिंसिपल को लगभग एक घंटे तक कॉलेज में ही बंधक बनाये रखा। बाद में पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने पहुँच कर छात्रों को समझाया व प्रिंसिपल से बात की और छात्रों का मामला को जल्द निष्पादित करने की बात कही। वही छात्रों का कहना था कि उनके इंटरमीडिएट का फॉर्म पिछले दो साल से नहीं भरा जा रहा है। जिसकी सूचना हमने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के साथ जिला के हर पदाधिकारी को दी परन्तु आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। साथ हीं इस संबंध मे छात्रों ने प्राचार्य पर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने का आरोप और हमें कॉलेज से बाहर निकलवाने का धमकी देने का आरोप लगा रहे हैं।छात्रों ने कहाँ कि हमारा फॉर्म कॉलेज द्वारा भराया जाय ताकि हमारा साल बर्बाद ना हो। उन्होने कहा कि आप सबों का साल हम बर्बाद नहीं होने देंगे। इसको लेकर पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षा मंत्री एवं बिहार बोर्ड परीक्षा समिति से बात की जाएगी। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर फार्म ससमय जमा करने के बावजूद फार्म नही जमा करने का आरोप लगाया । छात्रों का यह भी कहना है कि कॉलेज के प्रशासन द्वारा उनसे अवैध तरीके से पैसा भी लिया गया है।मौके पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल गुप्ता, आकर्ष कुमार, नेहाल कुमार, विक्रम कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार, अखिलेश कुमार, गौतम कुमार, के साथ अन्य छात्र उपस्थित थे

Previous articleचकियाः डीएसपी कार्यालय पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश- हर हाल में करें क्राइम कंट्रोल
Next articleमोतिहारीः युवती को शादी का झांसा देकर पिछले पांच वर्षों से करता रहा पीएचसी का एंबुलेंस चालक यौन शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार