Home न्यूज चकियाः नगर पार्षदों ने अनियमिता का आरोप लगाते हुए किया हंगामा, नप...

चकियाः नगर पार्षदों ने अनियमिता का आरोप लगाते हुए किया हंगामा, नप की बैठक में शहर के सुंदरीकरण पर चर्चा

चकिया। अरुण कुमार द्विवेदी
नगर वार्षिक कार्य योजना को लेकर चकिया नगर पंचायत की बैठक हुई। बैठक की अध्ययक्षता मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की। चकिया नगर पंचायत के नगर परिषद घोषित होने पर नगर के सौंदर्यीकरण एवं नल-जल व हरियाली योजना की जानकारी ली गई। नगर पंचायत को अंधेरा से मुक्ति दिलाने के लिए खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को बदलने एवं जहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है, वहां स्ट्रीट लाइट लगाकर नगर पंचायत क्षेत्र को चकाकच करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।

 

चकिया नगर पंचायत की बैठक भारी हंगामे व शोर-शराबा के बीच संपन्न हुआ। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी स्थानीय भाजपा विधायक, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की मौजूदगी में असंतुष्ट वार्ड पार्षद सुभाष यादव , हरजीत सिंह व रंजीत कुमार ने वाहन कर वसूली में अपनाई गई प्रक्रिया पर कड़ा एतराज जताते हुए डाक कर करने की मांग की। सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए बहाल मजदूरों को वार्ड आयुक्तों के इच्छानुसार एवं रोस्टर मुताबिक कार्य में लगाने की वकालत की। वहीं अन्य सदस्यों ने नगर पंचायत के कार्यकलापों में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए, इसमें पारदर्शिता की आवश्यकता बताई। सभी वार्डो में साफ-सफाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत में पेंडिग पड़े सभी कार्यो का यथाशीघ्र निष्पादन कराने के लिए प्रस्ताव पारित किया । नगर में चल रहे यात्री विश्रामालय में भोजन चालू करने ,गांधी मैदान सौंदर्यीकरण, ट्रेड लाइसेंस ,नगर टैक्स पर चर्चा हुई। मौके पर उप मुख्य पार्षद ललिता देवी, पूर्व मुख्य पार्षद सह पार्षद हरजीत सिंह राजू ,पार्षद सुभाष यादव, रंजीत कुमार सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे।

Previous articleमोतिहारीः युवती को शादी का झांसा देकर पिछले पांच वर्षों से करता रहा पीएचसी का एंबुलेंस चालक यौन शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleकल्याणपुरः बाल संरक्षण समिति की बैठक में बच्चों के अधिकारों व कानूनों की दी गई विस्तृत जानकारी