Home न्यूज भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुतला...

भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुतला फूंका, कही यह बात

मोतिहारी। अशोक वर्मा
राहुल गांधी के पद यात्रा के बाद पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के अंदर आई नई ऊर्जा अब अपना रंग दिखाना आरंभ कर दी है। शिथिलता के दौर वाली जड़ता को तोड़ अब भाजपा की नीतियों के खिलाफ देशभर में कांग्रेस सड़क पर उतर रही है ।अब ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस करो या मरो की नीति पर काम कर रही है। देश में बढ़ती महंगाई, उच्चतम बेरोजगारी और भाजपा सरकार की विफलताओं व भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपेटलिज्म के नीति के खिलाफ जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में मोतिहारी के गांधी चौक पर प्रदर्शन किया गया व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
क्रोनी कैपपिटलिज्म मे सरकार द्वारा व्यापारियों के हित मे नीति बनाना,कर्ज माफ करना,अनुदान देना आदि बन्द करने की जोरदार मांग की गई।।प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने मोदी व भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए केंद्र सरकार से अडानी के मुद्दे पे जेपीसी से जांच कराने की मांग की। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि केंद्र में हम दो हमारे दो की सरकार चल रही है, सरकार भाजपाई सत्ता के मित्रों को सरकारी खजानों को लूटने की छूट दे रखी है, ये सरकार जनविरोधी नीतियों के लिए इतिहास में याद की जाएगी, हमारे नेता द्वारा भाजपा व मोदी के साथ संबंध को सदन द्वारा जांच कराने की मांग की है परंतु सरकार उनकी मांग को मानने की जगह अपने एजेंसियों द्वारा डराने धमकाने का काम कर रही है।
उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष मुमताज अहमद, मुनमुन जायसवाल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बिट्टू यादव, जफीर इकबाल, ऋषि सिंह, संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह, अधिवक्ता पवन कुमार, भूषण कुमार, विजयकांत मणि त्रिपाठी, विनय उपाध्याय, विश्वनाथ चौरसिया, प्रियरंजन जी, दिलनवाज रशीद, मो इमामुद्दीन, आशीष सिंह, सुशील सिंह, एनएसयूआई के अध्यक्ष कुमार आशीष, मो अबान सहित कई अन्य उपस्थित थें।

Previous articleबिहार बंद के दौरान मनीष कश्यप की रिहाई को लेकर काफी संख्या में नौजवान सड़क पर उतरे
Next articleतेतरिया में प्रखंड नल -जल अनुरक्षक व भूमि दाता संघ ने हक को लेकर की आवाज बुलंद