Home न्यूज तिरुपति सुगर्स लिमिटेड बगहा के एमडी दीपक यादव पहुंचे वाल्मीकिनगर, कही यह...

तिरुपति सुगर्स लिमिटेड बगहा के एमडी दीपक यादव पहुंचे वाल्मीकिनगर, कही यह बात

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

तिरुपति सुगर्स लिमिटेड बगहा के एमडी दीपक यादव एक दिवसीय दौरा पर मंगलवार को दोपहर वाल्मीकिनगर पहुंचे। जहां स्वरांजलि सेवा संस्थान परिसर में संस्था के एमडी संगीत आनंद, होटल पूर्वा के प्रबंध निदेशक चंदन जायसवाल, सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक बैद्यनाथ उरांव ,उप मुखिया रवि गुप्ता, वार्ड सदस्य धीरज मिश्रा, पूर्व उप मुखिया कवलेश्वर शर्मा, एनजीओ गूंज के अजय झा, भारत कुमार, शिक्षक शंभू प्रसाद, एवम् संवेदक दीपक राम ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। दीपक यादव ने शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बताया कि स्वरांजलि सेवा संस्थान के सामाजिक कार्यों से हम काफी प्रभावित हैं। हमारे कार्यक्रमों में संस्थान की उपस्थिति रहती है। समय-समय पर मेरे द्वारा भी लावारिस दिव्यांग जनों की सेवा हेतु सहयोग दिया जाता रहता है। वाल्मीकि नगर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। इसे लोग बिहार का कश्मीर के नाम से भी जानते हैं। नूतन वर्ष में तिरुपति सुगर्स लिमिटेड के सौजन्य से भी भव्य नारायणी गंडकी महाआरती कराई जाएगी। ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जरूरी है ।

संगीत आनंद ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में दीपक यादव का उल्लेखनीय कार्य विगत कई वर्षों से चल रहा है। कोई भूखा न सोए अभियान के तहत कोरोना काल से लेकर अभी भी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्रियों को उपलब्ध कराया जाता है। पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि युवाओं का जागरूक होना बहुत जरूरी है। चीनी मिल प्रबंधन की तारीफ करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि बगहा चीनी मिल के माध्यम से किसानों को उनके गन्ने का वाजिब मूल्य तुरंत दिया जा रहा है। जो एक काबिले तारीफ पहल है। स्थानीय गंडक बराज ,महा आरती स्थल, पाथ वे, शुटिंग पैलेस, गंडक नदी, देखकर रोमांचित हो उठे। उन्होंने कहा कि विशेष समय निकालकर फिर हम वाल्मीकि नगर आएंगे। स्थानीय कलाकारों को भी हर संभव सहयोग मिलेगा। ताकि प्रतिभाओं को सही मंजिल मिले। स्वरांजलि सेवा संस्थान के कलाकारों से भी रूबरू हुए । इस मौके पर तिरुपति शुगर लिमिटेड के जीएम बी. एन. त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह,भरत कुमार, धीरज मिश्रा, कामेश्वर श्रीवास्तव, संवेदक दीपक राम, वार्ड सदस्य मैना देवी,गायक करण भोजपुरिया, शमीम खान, नजरूल हसन,संतोष कुमार, कौलेश्वर शर्मा, रघु यादव, उदय श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिंह,सीता देवी,अमर कुशवाहा,गायक राजू कुमार,राजा कुमार आदि उपस्थित थे। संगीत आनंद के सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए दीपक यादव ने कहा कि आज के युवाओं पर ही देश की जिम्मेदारी है। किसानों को रियल देश का नायक कहा गया ।सफल सुखी किसान ही विकसित देश की पहचान है।

Previous articleजिला क्रिकेट लीगः जी.के.स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने रॉयल क्रिकेट एकेडमी मेहसी को 27 रनों से हराया
Next articleबिहार से प्रसाद रत्नेश्वर बने इज़ेडसीसी शासक मंडल के सदस्य, बधाईयों का तांता