Home न्यूज एमएस कॉलेज में चल रहे एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का इस...

एमएस कॉलेज में चल रहे एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का इस अधिकारी ने किया निरीक्षण, कही यह बात

मोतिहारी। एसके पांडेय
मुंशी सिंह महाविद्यालय में पिछले 11अप्रैल से चल रहे एन.सी.सी.संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का विधिवत निरीक्षण आज बिहार एवं झारखंड एन.सी.सी.निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर जेनरल ब्रिगेडियर ए.के.सिंह ने किया। प्रारंभ में उन्होंने राजाबाजार स्थित 25 बिहार बटालियन का एडम इंस्पेक्शन किया, जहां कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर. के.शर्मा ने उन्हें बटालियन की उपलब्धियों से अवगत कराया। बटालियन की समस्याएं भी उनके समक्ष रखीं। ब्रिगेडियर सिंह ने समस्याओं के समुचित समाधान की दिशा में त्वरित निदान का आश्वासन दिया। बटालियन की रचनात्मक उपलब्धियों पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। इसके पश्चात वे कैंप लोकेशन पर मुंशी सिंह महाविद्यालय पहुंचे जहां कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर.के.शर्मा,कैंप। कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभाकरन,सूबेदार मेजर जॉनी इंद्वार और प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने उनकी अगवानी की। तत्पश्चात। क्वार्टर गार्ड द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। ब्रिगेडियर सिंह ने क्वार्टर गार्ड की सराहना की और उन्हें शाबासी प्रदान की।

एसोसिएट एन.सी.सी.अफसरों के मिलन परेड में अनेक समस्याओं से ब्रिगेडियर साहब रू ब रू हुए और उसके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेटों को संबोधित किया और उसने बातचीत की।उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए एन.सी.सी. द्वारा करियर सप्लीमेंट के क्षेत्र में होनेवाले फायदों की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि फौज में भर्ती होने का टिप्स देने के लिए वे मुजफ्फरपुर से बी.आर. ओ.को आमंत्रित करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा कैडेट्स सेना में बहाल हो राष्ट्र की सेवा कर सकें।उन्होंने कहा कि चंपारण क्षेत्र के कुल 67 सर्विंग सैन्य पदाधिकारियों से उनका संपर्क है जिन्हें वे समय समय पर आमंत्रित कर कैडेटों का उन्मुखीकरण करवाएंगे।ब्रिगेडियर सिंह ने पूरे कैंप लोकेशन का विधिवत मुआयना किया,प्रशिक्षकों से मिले और कैंप एस. ओ.पी.के प्रति आश्वस्ति जाहिर की।उन्होंने मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य से भी वार्ता की और एन.सी.सी.गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।मौके पर लेफ्टिनेंट (डॉ.)नरेंद्र सिंह,लेफ्टिनेंट दुर्गेश मणि तिवारी,ले.हबीब रहमान,सेकेंड अफसर अनिल कुमार,सेकेंड अफसर पवन कुमार,सेकेंड अफसर मिथिलेश कुमार,केयर टेकर कल्पना कुमारी ,सभी पी.आई.स्टाफ,सिविल स्टाफ लालबाबू राय सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कैप्टन अरुण कुमार ने दी है।

Previous articleमुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में संविधान निर्माता अंबेडकर की जयंती
Next articleडॉ. आंबेडकर जयंती पर अभिवंचित समूह के बच्चों के लिए शुरु हुई निशुल्क कोचिंग