बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
साइबर अपराध को रोकने के लिए कितना भी प्रयास किया जाए, लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है। साइबर गिरोह के लोग एक से बढ़कर एक तरीके निकाल ले रहे हैं। हद तो उस वक्त हो गई जब साइबर बदमाशों ने जिले के पुलिस कप्तान को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत खुद एसपी अम्बरीष राहुल ने साइबर थाना में दर्ज करवाई है। साइबर बदमाश ने अम्बरीष राहुल के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बना दी। इसके बाद मैसेंजर के माध्यम से लोगों से पैसों की मांग करने लगा। वहीं इस गलत आईडी में एसपी अम्बरीष राहुल की फोटो लगाकर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया। इतना ही नहीं बदमाश ने फेसबुक अकाउंट से एसपी के कई दोस्तों को फेंड रिक्वेस्ट भेजा है। जो दोस्त रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर चुके हैं, उनलोगों से पैसों की डिमांड भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश ने इसके लिए एसपी के वास्तविक फेसबुक अकाउंट का डेटा चुरा कर उनकी फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया। हालांकि, यह घटना करीब एक माह पहले की बताई जा रही है। जबकि एसपी को इसकी जानकारी हाल में ही मिली। जिसके बाद एसपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर यह बताया है कि किसी ने उनका फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे मांग रहा है, कोई भी पैसा ट्रांसफर न करें। एसपी ने नवादा जिल के साइबर थाना में बीते 15 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में अज्ञात बदमाश को आरोपित किया गया है।