Home न्यूज तेतरिया में प्रखंड नल -जल अनुरक्षक व भूमि दाता संघ ने हक...

तेतरिया में प्रखंड नल -जल अनुरक्षक व भूमि दाता संघ ने हक को लेकर की आवाज बुलंद

मोतिहारी। एमके सिंह
प्रखंड नल -जल अनुरक्षक व भूमि दाता संघ ने हक को लेकर आवाज बुलंद किया । तेतरिया हाई स्कूल में प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह साहिल के अध्यक्षता में हुई , बैठक में वक्ताओं ने बिहार सरकार और पदाधिकारियों के ऊपर जमकर बरसते हुए कहा कि हम लोग चार साल तक नल जल आपूर्ति करने और उसके रखरखाव का कार्य अपने स्तर से खर्च कर किया ।किंतु सरकार आज तक उनका मानदेय का भुगतान नहीं किया। पदाधिकारी टालमटोल कर रहे हैं‌ मुजफ्फरपुर से आए संघ के नेता सुमन चौधरी, भागीरथ ठाकुर, राजेश कुमार ने संबोधित करते कहा कि सरकार द्वारा 15 वी वित्तराशि भुगतान के लिए निर्गत कर दी है।

लेकिन पदाधिकारियों द्वारा उसे 2023 की राशि बताकर हम लोगों को बकाए राशि देने से वंचित किया जा रहा है ।जबकि अन्य जिलों में मानदेय के 24 और मेंटेनेंस के 24 हजार रुपए भुगतान हो गया है। उन्होंने शीघ्र बकाया भुगतान करने, नल जल योजना में कार्यरत अनुरक्षको की नौकरियां स्थाई करने तथा उपभोक्ताओं से राशि वसूली करने की आदि की मांग बुलन्द किया। अन्यथा पेयजल आपूर्ति ढप करने की चेतावनी दी ‌। और पटना में आगामी एक अप्रैल को आहूत कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान भी किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह साहिल, राम प्रवेश यादव, राजू कुमार सहनी, प्रभात कुमार उर्फ चुन्नू पाठक, रामनाथ यादव ,मिथिलेश कुमार अजय कुमार ,महेंद्र साह, रामदेवराय ,महेंद्र स्वामी, बालेश्वर माझी सहित अनुरक्षक और भूमि दाता मौजूद थे

Previous articleभाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुतला फूंका, कही यह बात
Next articleसम्राट चौधरी को मिली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान, बोले- 24 में बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेंगे