Home न्यूज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल से चरखा पार्क तक की भारत जोड़ो...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्थल से चरखा पार्क तक की भारत जोड़ो पद यात्रा, कही यह बात

मोतिहारी। अशोक वर्मा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा के तहत पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय प्रजापति आश्रम बंजरिया पंडाल स्थित शहीद स्मारक से चरखा चौक गांधी संग्रहालय तक पदयात्रा की गई।
पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रो० विजयशंकर पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का यात्रा की जा रही है।

 

भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है, यह यात्रा संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए व नफरत को मुहब्बत से हराने के लिए आयोजित की गई है। देशभर के लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं, लोगों का उत्साह देखते ही बनता है, जिस मकसद से राहुल गांधी जी ने ये यात्रा शुरू की है ,पूरे देश के लोगों का ध्यान उस तरफ गया है क्यूंकि देश के अंदर प्यार, मोहब्बत, भाईचारा सब चाहते हैं और भाजपा द्वारा ये जो नफ़रत , तनाव , हिंसा ,अलगाव की राजनीति शुरू की गई है उसे अपना देश कभी नही अपना सकता।
जिला उपाध्यक्ष एवं दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जागा राम शास्त्री ने कहा कि यह यात्रा 3570 कि.मी. की दूरी तय करेगी और 12 राज्यों से होकर गुजरेगी।
यात्रा के उद्देश्य पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को समझना होगा वसुधेव कुटुंबकम में विश्वास रखने वाली संस्कृति है ।देश के अंदर रहने वाले सभी धर्म और जाति के लोगों को कांग्रेस ने एकता के सूत्र में बांधकर आगे बढ़ाया है, लेकिन आज केंद्र की सत्तारूढ़ दल आपस में नफरत वैमनस्यता को बढ़ाकर किसी तरह सत्ता में बने रहना चाहती है लेकिन कांग्रेस पार्टी उनके षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी और हम लोग प्यार और मोहब्बत के साथ जिस तरह से रहते आए हैं उसी तरह रहेंगे।
पदयात्रा में नगर अध्यक्ष ओसैदुर्रहमान खान, अरुण प्रकाश पांडेय, इकबाल जफीर, रमेश कुमार श्रीवास्तव, परशुराम पांडे, राजीव कुमार, रामेश्वर सहनी, याद्यनाथ पासवान, संतोष कुमार बबलू सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous articleनीट 2022 परीक्षा में मोतिहारी प्रखंड के ढेकहां बाजार निवासी सुमित ने मारी बाजी, बधाइयों का तांता
Next articleभारत विकास परिषद ने राष्ट्रीय समूह गान के लिए राज्य स्तरीय शाखाओं को दिये ये निर्देश