Home न्यूज चकियाः डीएसपी कार्यालय पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा, अधिकारियों को दिए सख्त...

चकियाः डीएसपी कार्यालय पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश- हर हाल में करें क्राइम कंट्रोल

Neelkanth

चकिया। अरुण कुमार द्विवेदी

पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने सोमवार को चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में लूट पंजी, अपराध पंजी, डकैती पंजी, अपराध नियंत्रण, अनुसंधान नियंत्रण, क्राइम इंडेक्स, सरकारी भवन का नोटिफिकेशन, सरकारी संपत्ति, अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों के मासिक कार्य विवरणी, अपराध मानचित्र, अपराध ग्राफ आदि का गहन निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी, प्रशिक्षु पदाधिकारी, सब अवर निरीक्षक के परेड व ट्रेंड की जानकारी ली गई और जहां त्रुटि पाई गई है, उसे ठीक करने को कहा गया है। एसडीपीओ कार्यालय के ऑफिस कार्य, पंजी संधारण, दस्तावेज संधारण आदि की पूर्णतः जांच की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी को त्रुटि के निराकरण का निर्देश दिया गया है। थाने से संबंधित पंजियों की जानकारी दी गई। कुल मिलाकर कार्यालय का कार्य, सीरिश्ता का कार्य संतोषजनक है। कितु इसमें और सुधार करने की आवश्यकता है, जिसके लिए निर्देश दिया गया है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार,ए एस पी प्रोबेशन राज ,सर्किल इंस्पेक्टर अंचल,उपस्थित थे।

Previous articleक्राइम: पिता बना प्यार में बाधक तो पुत्री ने प्रेमी संग मिल कुल्हाड़ी से काट डाला
Next articleचकिया में फार्म जमा नहीं होने से नाराज इंटरमीडिएट छात्रों ने प्राचार्य को बना लिया बंधक, किया जमकर हंगामा