Home न्यूज मोतिहारी प्रखंड परिसर में हुई बाल संरक्षण समिति की बैठक, बच्चों के...

मोतिहारी प्रखंड परिसर में हुई बाल संरक्षण समिति की बैठक, बच्चों के मुद्दों पर दी गई जानकारी

मोतिहारी। अशोक वर्मा
प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक मोतिहारी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में की गई। इस बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी इंदुबाला सिंह एवं प्रमुख रीता कुमारी की अध्यक्षता में तथा सेव द चिल्ड्रेन संस्था के तत्वाधान में सम्पन्न हुई।

 

इस बैठक में सेव द चिल्ड्रन के जिला समन्वयक रवि कुमार ने बाल संरक्षण के संबधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए बच्चों के अधिकारों एव संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी।
बाल संरक्षण समिति के उद्देश्य कार्य एवं संरचना की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बच्चों के मुद्दे और खतरों से निजात दिलाने के लिए एक प्रस्तुति भी दी । इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपनी बातों को रखते हुए अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाज के अन्य लोगो को बच्चों के प्रति संवेदनशील होने की बात कही। और साथ ही अपने माध्यम से प्रखंड स्तर पर बाल संरक्षण के मुद्दों पर सहयोग देने की बात कही। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार ने सभी बच्चों को एक नजरिए से देखने की बात कही और साथ ही बाल संरक्षण समिति को सुचारू रूप से चलाने पर जोर दिया। प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संध्या कुमारी ने प्सीडीएस के तहत बच्चों के प्रति चल रहे कार्यो की संक्षिप्त जानकारी दी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारिणी कुमार दास ने शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के लिए चल रहे कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए शिक्षा से संबंधित व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जुली कुमारी ने श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत बच्चों के लिए चलाए जा रहे योजनाओ की जानकारी देते हुए सभी को बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशील होने की बात कही। बाल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले अन्य प्रतिनिधि यथा चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि मधु कुमारी एवम निर्देश संस्था से स्वपन डे ने भी इस परिचर्चा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उस बैठक में सेव द चिल्ड्रेन से कृष्णा कुमार ने सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं संस्थाओं से बाल संरक्षण के मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया।
धन्यवाद ज्ञापन सेव द चिल्ड्रेन के हामिद रजा ने किया। इस बैठक में प्रखंड स्तर पदाधिकारियो सहित मुखिया रामबाबू सहनी, कामेश्वर मुखिया, शत्रुध्न कुमार, प्रतिमा देवी,विनय कुमार , बी आर पी संजय कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि प्रभात कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रचना कुमारी , जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य , विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

Previous articleमहर्षि वाल्मीकि हेल्थ एजुकेशन ने गरीब व असहाय मरीजों के बीच बांटे 200 कम्बल
Next article13 जनवरी को पूर्व वीसी स्व. वीरेन्द्र पांडेय की पहली पुण्यतिथि पर सेमिनार के आयोजन का निर्णय