Home न्यूज विस अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही विपक्ष ने सीएम नीतीश को...

विस अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही विपक्ष ने सीएम नीतीश को लेकर काटा बवाल, बोले तेजस्वी-कायदे-कानून को फाड़ कर फेंक़ देना चाहिए

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा के तीसरे दिन कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। बता दें कि तीसरे दिन शेष बचे चार सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ।इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कराई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विस में रहने पर भारी बवाल शुरू हुआ।

तेजस्वी यादव ने कहा कि विस अध्यक्ष चुनाव में नीतीश कुमार का क्या काम.वे तो इस सदन के सदस्य भी नहीं हैं। प्रोटेम स्पीकर ने पहले सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के चुनाव करने को कहा,लेकिन विपक्ष ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।सदन में सीएम नीतीश कुमार के रहने पर राजद सदस्यों ने आपत्ति उठाई और जमकर हंगामा करने लगे। राजद के विधायक आसन के सामने आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे। तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सदस्य वेल में पहुंच गए और बिना मुख्यमंत्री के सदन से गए चुनाव संभव नहीं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि वोट के दौरान नीतीश कुमार विधानसभा के अंदर नहीं बैठ सकते। यही नियम है ,लेकिन सदन में नियम का पालन नहीं किया जा रहा ऐसे में कायदे-कानून को फाड़ कर फेंक़ देना चाहिए। वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय चैधरी ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और सदन के नेता हैं. ऐसे में वे सदन में रह सकते हैं. सिर्फ वे मतदान में भाग नहीं ले सकते।
वहीं प्रोटेम स्पीकर ने भी आसन से कहा कि वे सदन के नेता हैं.लिहाजा सदन में रह सकते हैं। उन्होंने सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा कि आप लोग शांत होइए ताकि अध्यक्ष पद का चुनाव हो सके।

 

Previous articleराजद अध्यक्ष लालू यादव का कथित आडियो वायरल होने के बाद गरमाई बिहार की सियासत, एनडीए के विधायक को दे रहे मंत्रीपद का आफर
Next articleब्रेकिंगः अरेराज में बाइक सवार बदमाशों ने ग्रामीण को मारी गोली, हालत चिंताजनक