बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में रामनवमी अवसर पर विधि व्यवस्था के दृष्टिगत एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उदेश्य से प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुयी। इसके साथ ही जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक भी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व के पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सभी की सहभागिता रही है। रामनवमी पर्व को भी जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना है। पूजा पाठ वाले स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जा रही है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू है। अनाधिकृत रूप से मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होना चाहिए। इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी।
जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में श्री अरूण कुमार, श्री आनंद सिंह, श्रीमती रजिया तब्बसुम, श्री नितेश कुमार सिंह, श्री इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, श्रीमती रीना देवी सहित अन्य सदस्यों ने अपने सुझावों से जिला प्रशासन को अवगत कराया। सदस्यों ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का पर्व सम्पन्न कराया जायेगा।
प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विधि-व्यवस्था हर हाल में मेंटेन करना है। विधि-व्यवस्था प्रभावित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल एवं थानास्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली जाय। जुलूस हेतु अनुज्ञप्ति शर्तों के साथ निर्गत किया जाय। जुलूस में डीजे का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। जुलूस के मार्गों में विद्युत वायर की जांच कर ली जाय। यदि पूजा पंडाल की स्थापना होती है तो सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है।
उन्होंने निर्देश दिया कि विवादास्पद स्लोगन, झांकी, बैनर, पोस्टर नहीं लग सके, इसकी सतत निगरानी करनी है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखनी है। अफवाहों का त्वरित खंडन किया जाय। क्यूआरटी का गठन कर अलर्ट मोड पर रखा जाय। जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कारगर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाय।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस फोर्स अलर्ट रहेंगे और कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि भंगहा मेला, पूजहां पटजिरवा मेला, खड्डा माई स्थान सहित अन्य पूजा स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की व्यवस्था थानाध्यक्ष करेंगे और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (जिला लोक शिकायत) श्री अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया, श्री शंभु कुमार, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरूण प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
Home न्यूज असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण...