
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अरेराज अंतर्गत गोविंदगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसे गंभीर हालत में मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मामला थाना क्षेत्र के छपकहियां का बताया जाता है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामबाबू यादव देर रात घर लौट रहा था, तभी राजवाड़ी सड़क के समीप घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। हालांकि घटना के कारणों का फिलवक्त खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गोली मारने की यह चैथी घटना है। इससे पहले मधुबन, धोड़ासहन व मोतिहारी में भी बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। एक के बाद एक घटना ने लोगों में दहशत कायम कर दी है। लोग पुलिस सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।