
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एनएच-28 नवोदय विधालय के समीप ट्रक की ठोकर से बाईक सवार दम्पति बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। घायलों की पहचान मोतिहारी अगरवा निवासी मो. भोला व पत्नी असमा खातुन के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि रविवार को मुजफ्फरपुर एक संबंधी के जनाजा में गये थे। वहां से मिट्टी देकर देर संध्या में लौट रहे थे कि नवोदय विद्यालय के समीप एक लापरवाह ट्रक चालक ने ठोकर मारकर फरार हो गया है। गश्ती में निकले एसआई रतन ने घायलों को मोतिहारी सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने महिला असमा को मृत घोषित कर दिया है। वहीं मो. भोला की स्थिति चिंताजनक है।