Home न्यूज पीपराकोठी में ट्रक की ठोकर से बाईक सवार दम्पति बुरी तरह घायल,...

पीपराकोठी में ट्रक की ठोकर से बाईक सवार दम्पति बुरी तरह घायल, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एनएच-28 नवोदय विधालय के समीप ट्रक की ठोकर से बाईक सवार दम्पति बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। घायलों की पहचान मोतिहारी अगरवा निवासी मो. भोला व पत्नी असमा खातुन के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि रविवार को मुजफ्फरपुर एक संबंधी के जनाजा में गये थे। वहां से मिट्टी देकर देर संध्या में लौट रहे थे कि नवोदय विद्यालय के समीप एक लापरवाह ट्रक चालक ने ठोकर मारकर फरार हो गया है। गश्ती में निकले एसआई रतन ने घायलों को मोतिहारी सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने महिला असमा को मृत घोषित कर दिया है। वहीं मो. भोला की स्थिति चिंताजनक है।

 

Previous articleशहीद दिवस व श्रीकृष्णबाबू पुण्य स्मृति दिवस पर उक्त तिथि पर मोतिहारी में दो दिनी विकास महासम्मेलन
Next articleराजनीतिक रंजिश में राजद नेत्री के पुत्र को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर