
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा के 243 सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो गए हैं. बिहार में किसकी सरकार बनेगी यह तो मंगलवार को पता चलेगा, लेकिन कई जगहों पर राजनीतिक रंजिश देखने को मिलने लगी है.
इसी कड़ी में सोमवार को जिला परिषद क्षेत्र 7 के जिला पार्षद सह राजद नेत्री मंजू देवी के पुत्र को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. बताया जा रहा है की युवक तेलिया पोखर के समीप घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे 5 गोली मार दी.
इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. चिंताजनक हालत में लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वही इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और कई जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों की माने तो विधानसभा चुनाव को लेकर राजद नेत्री के पुत्र पर हमला किया गया है.