Home न्यूज नाबालिग अपहृत युवती निकली शादी शुदा, प्रेमी संग रहने की करने लगी...

नाबालिग अपहृत युवती निकली शादी शुदा, प्रेमी संग रहने की करने लगी जिद, भेजा गया बालिका गृह, प्रेमी को जेल

मोतिहारी। राजेश कुमार सिंह
पीपराकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग अपहृत युवती को पुलिस ने पीपराकोठी चौक से मुक्त कराया। हालांकि उसने प्रेमी संग शादी रचा उसी के साथ रहने की बात स्वीकार की। उक्त नाबालिंग युवती मैट्रिक की छात्रा है।

जिसके माता ने पिछले 25 फरवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर निवासी सुरेश सहनी के पुत्र नवल सहनी ने शादी की नीयत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था। इस मामले में बरामद युवती की माता ने स्थानीय थाने में नवल सहनी उर्फ कालू, पिता सुरेश सहनी, माता निमिया देवी व बहन सहित चार को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। युवती ने अपने बयान में बताया कि उसे केरल के समूल अड्डा में युवक के भाई के पास रखा गया और वही पर उससे शादी कर ली गई है।

वह अपने मां के घर नहीं जाना चाहती है। पुलिस ने बरामद युवती को बालिका गृह में भेज दिया है। जबकि पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मैट्रिक की परीक्षा के दौरान अपहृत युवती और युवक की बहन एक ही साथ परीक्षा देने जाती थी। इसी क्रम में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग गहरा हो गया और कुछ ही दिन बाद दोनों घर से भाग निकले।

Previous articleपीपराकोठीः मुखिया से 50 हजार की रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज
Next articleपीपराकोठी में शराब पकड़वाने का आरोप लगा युवक को पीटा, हथियार के बल पर घर में लूटपाट