Home न्यूज भारत में कोरोना के नए संक्रमण के मामले में सुधर रहे हालात,...

भारत में कोरोना के नए संक्रमण के मामले में सुधर रहे हालात, 36 हजार नये मामले

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत में पिछले आठ दिनों से नए कोविड-19 मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार सक्रिय कोरोनोवायरस मामला शनिवार को 4.10 लाख (4,09,689) से नीचे चला गया, जो 136 दिनों में सबसे कम है।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, यह 136 दिनों में सबसे कम है। 22 जुलाई, 2020 को कुल सक्रिय मामले 4,11,133 थे। ऐसा सामने आने वाले नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की अधिक संख्या के कारण हुआ है। इसके कारण सक्रिय मामलों में गिरावट आई है।
वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए हैं। जबकि शनिवार को कोविड-19 के 36,652 नए मामले सामने आए थे। शनिवार की तुलना में रविवार को दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96 लाख के पार पहुंच गई है। इनमें से 91 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,44,222 हो गई है। वहीं 482 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,182 हो गई है।

देश में अब तक 91,00,792 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 4,03,248 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते काफी दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 41,970 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।

Previous articleसिवान में बदमाशों ने छात्र की गोलीमार हत्या की, दो दिन पहले भी पैर में मारी थी गोली
Next articleखुदानगर में चले रहे अवैध बूचड़खाना बंद करने को लेकर चंपारण स्वच्छता अभियान ने दिया धरना, आत्मदाह को चेताया