Home न्यूज खुदानगर में चले रहे अवैध बूचड़खाना बंद करने को लेकर चंपारण स्वच्छता...

खुदानगर में चले रहे अवैध बूचड़खाना बंद करने को लेकर चंपारण स्वच्छता अभियान ने दिया धरना, आत्मदाह को चेताया

मोतिहारी। अशोक वर्मा
चंपारण स्वच्छता अभियान खोदानगर द्वारा नगर के चरखा पार्क मे अवैध बूचडखाना बंदी के ज्वलंत विषय पर धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष नासिर खां ने किया। अध्यक्षता करते हुए एक सूत्री मांग पर विस्तार से बताते हुये कहा कि खोदानगर मे अवैध तरीके से चल रहे बूचडखाना को अविलंब बंद किया जाय।

खान ने कहा कि वार्ड 14 खोदानगर मोतिहारी में अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खाना के कारण खून एवं पानी उक्त मुहल्ला के गली द्वारा घर्म समाज चैक होते हुये बनियापट्टी, जगदम्बा नगर वार्ड 12, एवं 13 के जमला रोड,मोनिका होटल स्थित मधुबन छावनी चैक के नाला के माध्यम से मोतिहारी शहर के जीवन दायनी झील को निरंतर प्रदूषित कर रही है। पूरे शहर मे वायु प्रदूषण भी हो रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में जहां स्वच्छता एवं साफ सफाई पर ध्यान देने की बात हर स्तर पर की जा रही है वहीं दूसरी ओर इस बूचड़खाने के कारण मोतिहारी शहरी क्षेत्र में महामारी विकराल रुप मे फैलने की आशंका बनी हुई है। अवैध बुचड़खाना का खून एवं पानी के कारण शहर मे महा-करोना भी फैल रहा है। बुचड़खाना का खून एवं पानी धर्म समाज के समीप छठ घाट को भी प्रदूषित कर रहा है। शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन मे कहा कि 10 वर्ष पूर्व तमाम बूचडखाने को बंद करने का आदेश नगर परिषद ने किया था। इस वर्ष जुलाई मे जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा तमाम अवैध बूचड़खाना को बंद करने का आदेश निर्गत किया गया, लेकिन उनके आदेश का कोई असर नही हुआ। नासिर खान ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जब से मैं अवैध बूचड़खाने के खिलाफ स्वच्छता को लेकर अभियान चला रहा हूं तब से बूचड़खाने के संचालकों द्वारा मुझे जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है । नासिर खान ने यह भी कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर तमाम अवैध बूचड़खाना को नहीं बंद किया गया तो हमारा आंदोलन और तेज होगा और यह धरना प्रदर्शन बेमियादी अनशन और आत्मदाह तक भी जा सकता है।

Previous articleभारत में कोरोना के नए संक्रमण के मामले में सुधर रहे हालात, 36 हजार नये मामले
Next article2021 के महाकुंभ में अरेराज के महंत रविशंकर गिरि होंगे महामंडलेश्वर पद पर आसीन