Home कोरोना ब्रिटेन से केरल लौटे आठ लोग कोरोना पॉजिटिव, नये स्ट्रेन का शक होने...

ब्रिटेन से केरल लौटे आठ लोग कोरोना पॉजिटिव, नये स्ट्रेन का शक होने पर आगे के परीक्षण को पुणे भेजा गया सैंपल

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ब्रिटेन से बीते एक सप्ताह में केरल लौटे कम से कम आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इन सभी के नमूने पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वायरोलॉजी के लिए आगे के परीक्षण के लिए भेजे गए हैं, ताकि पता चल सके कि वे नए स्ट्रेन से संक्रमित हैं या नहीं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने यह जानकारी दी है।

 

मंत्री ने कहा कि कुछ यूरोपीय देशों में नए कोरोना को लेकर जारी अलर्ट के बाद राज्य के सभी चार हवाई अड्डों पर सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने यहां भी वायरस में कुछ भिन्नता देखी है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी यह कहना काफी जल्दबाजी भरा होगा कि क्या यह ब्रिटेन में मिले नए कोरोना की तरह है या नहीं।
उन्होंने कहा कि फिलहाल विशेषज्ञ इस पर एक विस्तृत अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है, परंतु लोगों को पहले की तरह ही सतर्कता जरूर बरतनी चाहिए।
पिछले हफ्ते, ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि उसके जीनोमिक विश्लेषण और महामारी विज्ञान के सबूतों से पता चला है कि सार्स-कोव 2 का एक नया संस्करण, देश के कुछ हिस्सों में पाया गया था। मौजूदा संस्करण की तुलना में यह 70 फीसदी अधिक खतरनाक था।

हालांकि, लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में सेंटर फॉर मैथमेटिकल मॉडलिंग ऑफ इंफेक्शियस डिजीज का एक अध्ययन यह आंकड़ा 56 फीसदी रखता है। नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद कई देशों ने देश पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं।

Previous article2030 तक भारत होगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 2028 तक चीन बन जाएगा सबसे बड़ी ताकत
Next articleलॉकडाउन में बढ़ गई कंडोम और रोलिंग पेपर की मांग, लोगों के पढ़ने की आदत भी इस साल बढ़ी