
मोतिहारी। एके झा
सत्ता में आए तो किसानों का ऋण होगा माफ। जानकी स्कूल के प्रांगण में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बोले तेजस्वी यादव सब समझा तो किसानों का सीन होगा मास जानकी सा स्कूल के प्रांगण में नारी जनसभा को संबोधित करते हुए बोले तेजस्वी यादव में आते ही सबसे पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी तथा किसानों का ऋण माफ किया जाएगा। वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1000किया जाएगा। संविदा कर्मियों का मानदेय दोगुना किया जाएगा।
उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तेतरिया स्थित श्री जानकी साह उच्चतर विद्यालय के प्रांगण में चुनावी । सभा को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनी तो चकिया चीनी मिल चालू करवाया जाएगा।हमारी सरकार पढ़ाई,कमाई, सिंचाई,दवाई,सुनवाई,कार्रवाई वाली होगी। जो भ्रष्टाचार और घूसखोरी से मुक्त होगी। उन्होंने जनता से सीपीआई उम्मीदवार राज मंगल प्रसाद को भारी से भारी मतों से विजई बनाने की अपिल भी की।
सभा को संबोधित करने वालों में सीपीआई प्रत्याशी राज मंगल प्रसाद के साथ-साथ सुबोध यादव ,संजय निराला, रविंदर सिंह यादव उर्फ बाबा यादव,अजय यादव, मुकेश यादव, बंकिम चटर्जी नरहा पानापुर पंचायत के पूर्व मुखिया नितेश्वर सिंह आदि थे। सभा की अध्यक्षता एवं संचालन राधा मोहन सिंह यादव ने की।