
मनोरंजन डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ प्रतिज्ञा सीरीज की तीसरी फिल्म प्रतिज्ञा 3 में एक अनोखे किरदार में दिखेंगे । निर्माता अनिल सम्राट ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म में भी 3 बड़े स्टार होंगे जिनमे निरहुआ और खेसारी लाल यादव तय हो गए हैं जबकि जल्द ही एक और बड़े स्टार के नाम की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी ।
प्रतिज्ञा और प्रतिज्ञा 2 की तरह प्रतिज्ञा 3 के निर्देशक भी सुशील कुमार उपाध्याय होंगे । उल्लेखनीय है कि प्रतिज्ञा में निरहुआ , पवन सिंह व पंकज केसरी मुख्य भूमिका में थे , प्रतिज्ञा 2 में पवन सिंह व खेसारी लाल यादव के साथ खुद अनिल सम्राट मुख्य भूमिका में थे । प्रतिज्ञा 3 में अनिल सम्राट मात्र एक विशेष गाने में नजर आएंगे जबकि तीसरे कलाकार की भूमिका में कौन होंगे इसकी घोषणा जल्द होगी ।