Home न्यूज बगहा में स्वरांजलि सेवा संस्थान ने किया दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क कंबल...

बगहा में स्वरांजलि सेवा संस्थान ने किया दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क कंबल और भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बगहा में रविवार की रात नूतन वर्ष के मौके पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा बगहा में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क कंबल और भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री मार्केट के निकट से हुआ। चर्चित कलाकार एवं संस्था के संस्थापक डी. आनन्द ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा ही सच्ची ईश्वर भक्ति है। कंबल देने से पूर्व उत्तर प्रदेश के दिव्यांग को सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट भोजन कराया गया। इस दौरान आसपास के इलाकों में घूम घूम कर कई दिव्यांग जनों को भोजन एवं कंबल प्रदान किया गया। श्री आनंद ने कहा कि 14 नवंबर 2012 से संस्था द्वारा दिव्यांग जनों की खोज करते हुए ऐसे लोगों की सेवा की जाती है। जो अपने बारे में ज्यादा कुछ बता भी नहीं सकते वैसे आंशिक और मानसिक दिव्यांग जनों को उनके परिजनों से मिलवाने का काम भी किया जाता है।अब तक भारत व नेपाल के कई दिव्यांगों को उनके परिजनों से मिलवाया जा चुका है। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि बाल्मीकि नगर के आसपास के इलाकों में विगत 8 वर्षों से नियमित रूप से हर दिन सुबह शाम भोजन वितरित किया जाता है। हर वर्ष ठंड के मौसम में ऐसे लोगों को गर्म कपड़े और कंबल भी प्रदान किए जाते हैं। इस वर्ष भीषण ठंड को देखते हुए बगहा के आसपास रहने वाले दिव्यांग जनों के बीच भी कंबल वितरण करने की कोशिश की जा रही है।जैसे ही संस्था को सरकारी आर्थिक सहायता मिलने लगेगी बगहा के आसपास के इलाकों में भी सुबह-शाम नियमित रूप से ऐसे दिव्यांग जनों को भोजन मिलने लगेगा। अभी समय-समय पर ट्रस्ट की गाड़ी बगहा आती है और ऐसे लोगों की तलाश करके उन्हें भोजन प्रदान करती है। नुक्कड़ कार्यक्रम के माध्यम से मानवीय संवेदनाएं जागृत करने का काम किया जा रहा है । बगहा के व्यवसायी राजेश कुमार व समाजसेवी अजय सोनी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस मौके पर लेखक विवेक कुमार सिंह, अनमोल कुमार, स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, एडिटर स्वरांजलि सरगम, संस्था के कोषाध्यक्ष शिव चंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। रात के अंधेरे में ठंड के मौसम में इस तरह के सामाजिक कार्यों को देख कर बाजार के लोगों ने स्वरांजलि सेवा संस्थान की जमकर तारीफ की।

Previous articleजिला प्रशासन ने शुरू की गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी, डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक, दिये ये निर्देश
Next articleचकिया में बाल स्वास्थ्य पर परिचर्चा, कार्यक्रम में बोले वक्ता- बच्चे राष्ट्र के भविष्य, इनका स्वस्थ रहना जरूरी