Home न्यूज चकिया में बाल स्वास्थ्य पर परिचर्चा, कार्यक्रम में बोले वक्ता- बच्चे राष्ट्र...

चकिया में बाल स्वास्थ्य पर परिचर्चा, कार्यक्रम में बोले वक्ता- बच्चे राष्ट्र के भविष्य, इनका स्वस्थ रहना जरूरी

मोतिहारी। अशोक वर्मा
चकिया नगर में संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर, में बाल स्वास्थ्य पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता समाजसेवी अजहर हुसैन अंसारी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य होते हैं, और उनको स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। दिनोंदिन नई-नई बीमारियां भी फैल रही है, उस स्थिति में बच्चों के अभिभावकों को विशेष से सतर्कता बरतने की जरूरत है ।

 

अजहर हुसैन अंसारी ने कहा कि प्रयास यह होना चाहिए कि बच्चों को स्थानीय फल एवं अधिक से अधिक सब्जियों का सेवन कराया जाए। सीजनल फल और प्रोटीन एवं आयरन युक्त मूल्य बंदगोभी, साग आदि बच्चों के ग्रोथ एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए काफी कारगर होते हैं। श्री अंसारी ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से लाये गए फल से परहेज करना चाहिए अपनी मिट्टी के जो फल होते हैं वे ज्यादा प्रभावशाली एवं लाभ प्रद होते हैं ।

श्री अंसारी ने परिचर्चा में यह भी कहा कि प्रकृति के साथ जुड़कर के रहना बेहतर स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। वर्तमान समय निकले सुख-सुविधा के साधनों से बचना चाहिए। मिट्टी या शीशे के गिलास में ही जल सेवन करना चाहिए। कागज के गिलास में भूल कर के भी पानी नहीं पीना चाहिए।अंसारी ने और भी कई टिप्स दिए जिसे अगर बच्चो के जीवन मे उतरा जाय तो उतारे तो घर में डॉक्टर की जरूरत ही नही पड़ेगी। दवा पर भी अनावश्यक खर्च नही होगा। अवसर प्राप्त हुआ । अतिथियों का स्वागत चाइल्ड लाइन सब सेन्टर के इंचार्ज नारायण कुमार मजूमदार एवं उनके सहयोगी बबिता कुमारी ने माला पहना कर किया। नरायन मजूमदार ने संस्था के कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था दूरदराज गांवों में जाकर के स्वास्थ्य एवं अन्य विषयों पर कार्य कर रही है। कहा कि लोगों को जागरुक करने का कार्य संस्था द्वारा लगातार किया जा रहा है। कार्यक्रम को अन्य कई लोगों ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के समापन समापन पर बबिता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Previous articleबगहा में स्वरांजलि सेवा संस्थान ने किया दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क कंबल और भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन
Next articleक्राइम: पिता बना प्यार में बाधक तो पुत्री ने प्रेमी संग मिल कुल्हाड़ी से काट डाला