
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से सफल संचालन को ले कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया को इस बार गणतंत्र दिवस पर सभी पदाधिकारी कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कहा कि इस बात का ख्याल रखें कि सारी तैयारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत ही करनी है। इस अवसर पर कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।