
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नये साल के पहले दिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि बिहार में कोई नया सियासी संकट नहीं आने वाला है। नए साल के पहले दिन मुख्य सचिवालय पहुंचे सीएम नीतीश ने साफ कर दिया कि सब कुछ स्मूथ ढंग से चल रहा है, कहीं कोई संकट आने वाला नहीं है। इसी के साथ सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि अब वे सप्ताह में एक दिन मुख्य सचिवालय आयेंगे।
इसकी शुरूआत आज से ही कर दी है। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि वे पहले मुख्य सचिवालय हमेशा आते थे। लेकिन हाल के दिनों में यहां आना कम कर दिया था। लेकिन अब वे बराबर यहां आयेंगे और यहीं से कामों की समीक्षा करेंगे। कम से कम एक दिन तो जरूर आयेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि वे लगातार काम करते हैं. वे काम में ही विश्वास करते हैं,लिहाजा इस नए साल में भी काम करते रहेंगे।
काम करना ही मेरा अंतिम लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसी योजना को बनाने उसे लागू करने, उसका फायदा लोगों तक पहुंचे इसके लिए सतत निगरानी की जरूरत होती है। इसलिए वे लगातार इन कामों में लगे रहते हैं. फिल्ड में जाकर भी अनुभव लेना पड़ता है। इसलिए वे काम करते हैं,कामों पर निगरानी रखते हैं और नये साल में भी वे काम जारी रखेंगे।