Home न्यूज मनोज वाजपेयी, तब्बू और सुष्मिता सेन के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल...

मनोज वाजपेयी, तब्बू और सुष्मिता सेन के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी डिजिटल डेब्यू को तैयार, 15 को रिलीज होगी उनकी यह फिल्म

Neelkanth

मनोरंजन डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बीते साल कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने डिजिटल डेब्यू किया। इस कड़ी में मनोज वाजपेयी, तब्बू और सुष्मिता सेन के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के फैंस के लिए भी एक खुशखबरी है।

काजोल भी इस साल के पहले महीने में ही डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म त्रिभंगा की रिलीज डेट का ऐलान हो कर दिया गया है। काजोल की पहली डिजिटल फिल्म त्रिभंगा 15 जनवरी को रिलीज होने की पुष्टि की गई है। अभिनेत्री ने शुक्रवार को एक वीडियो के माध्यम से कहानी और पात्रों की एक झलक के साथ यह घोषणा की. काजोल ने इंस्टाग्राम पर भी घोषमा करते हुए लिखा, श्त्रिभंगा, मतलब, टेढ़ी, मेढ़ी, सनकी लेकिन सेक्सी. श्त्रिभंगाश् का प्रीमियर 15 जनवरी को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. अभिनेत्री फिल्म के साथ डिजिटल स्पेस में प्रवेश करेंगी, जो कि मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ड्रामा है.
अभिनेत्री रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म में तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी हैं. आपको बता दें कि अंतिम बार फिल्म श्तानाजीरू द अनसंग वॉरियरश् में अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म में उनके मराठी लुक की जबरदस्त तारीफ भी हुई थी.

Previous articleभारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी, जल्द शुरू होगा मेगाटीकाकरण अभियान
Next articleनववर्ष के पहले दिन सीएम नीतीश ने किया साफ- बिहार में कोई सियासी संकट नहीं आने वाला, कही यह बात