
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रक से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह बच्ची गूंगी थी। घटना
छपवा-हरसिद्धि पथ में कोबेया गांव के समीप की बताई जा रही है। इधर हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार होने में सफल रहा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मेहसी में मोबाइल दुकान से चोरी
घने कोहरे का लाभ उठाकर चोरों ने मोबाइल दुकान का शटर काट नकदी सहित एंड्रॉयड मोबाइल व पीओएस मशीन की चोरी कर ली। घटना मेहसी थाना क्षेत्र के मेहसी बाजार की बताई जाती है। शहर के सबसे व्यस्तम इलाके में है इमरान मोबाइल की दुकान। बता दें कि ठंड व कुहरे का मौसम आते ही चोरों की सक्रियता बढ़ गई है, इससे दुकानदार सहमे हुए हैं।
तुरकौलिया में बाइक छोड़ 4 संदिग्ध फरार
तुरकौलिया के मथुरापुर में संदिग्ध चार युवक रात में पहुँचे। ग्रामीणों ने जब पूछताछ शुरू की तो चकमा दे दो बाइक छोड़ वे फरार होने में सफल रहे। ग्रामीणों ने बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया। इधर बाइक छोड़कर भागने वाले युवक का फोटो वायरल हो गया। तुरकौलिया के मथुरापुर में बाइक छोड़ भागे थे युवक।