Home न्यूज सुगौली में राशन वितरण में धांधली से आजिज ग्रामीणों ने मुख्य पथ...

सुगौली में राशन वितरण में धांधली से आजिज ग्रामीणों ने मुख्य पथ जाम कर की आगजनी, काटा बवाल

Neelkanth

मोतिहारी। अरुण कुमार द्विवेदी
सुगौली प्रखंड में राशन दुकानदार की मनमानी से आजिज ग्रामीणों ने छपवा-मोतिहारी पथ को घंटों जाम रख आगजनी की। बता दें कि भरगावा पंचायत के छगराहां के ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा राशन वितरण में धांधली एवं मनमानी, नल जल योजना में गड़बड़ी व कूड़ादान नहीं बांटने को लेकर छपवा-मोतिहारी जाने वाले पथ में छगराहा मध्य विद्यालय के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा।

ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत के डीलर द्वारा सही समय पर राशन नहीं दिया जा रहा है। वितरण में धांधली की जा रही है, इससे काफी परेशानी है। वहीं मुख्यमंत्री नल का जल किसी को अब तक नहीं मिला। कूड़ादान रखने के लिए बाल्टी भी नहीं मिली। इधर जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल ने पुलिस बल को मौके पर भेज स्थिति सामान्य कराया। इधर बीडीओ सरोज बैठा ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और समुचित करवाई की जाएगी।

 

Previous articleचकिया में पोल पर चढ़कर काम करने के दौरान बिजली मिस्त्री की करंट से मौत, विभागीय लापरवाही आई सामने
Next articleन्यूज ब्रीफः हरसिद्धि में ट्रक से कुचलकर बच्ची की मौत, मेहसी में चोरी, तुरकौलिया में बाइक छोड़ 4 संदिग्ध फरार