Home न्यूज अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में शार्क देशों को हरा चम्पारण के मधुरेन्द्र...

अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में शार्क देशों को हरा चम्पारण के मधुरेन्द्र ने झटका गोल्ड

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कहा गया है सोचने से कुछ नहीं होता वह केवल सपनों की उड़ान होती हैं, मंजिल उन्हीं को मिलती हैं जिनके पंखों में जान होती हैं। उक्त पक्तियां को चरितार्थ करते हुए एक ऐसा अद्भुत कलाकार के बारे में बताने जा रहा हूं जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपनी मेहनत, लगन, साहस और घनघोर तपस्या के बलबूते पर कठोर चट्टान की भांति इस साल 2020 में शार्क देश को हरा कर गोल्ड अवार्ड जीत भारत का नाम गौरवान्वित करने वाले दुनियां पहला कलाकार बन गये, जो एक साल में पांच बार अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज कर ऐतिहास रच दिया हैं।

जो यह एक रिकॉर्ड हैं। नाम हैं मधुरेन्द्र कुमार। असाधारण व्यक्तित्व, सरल स्वभाव, कठिन प्रस्थिति से लबरेज चेहरे पर मुस्कान लिए हुए प्रतिभा के धनी गरीबी में पले बढ़े 26 वर्षीय नौजवान मधुरेन्द्र कुमार पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव निवासी किसान शिव कुमार साह व गृहणी गेना देवी का पुत्र हैं। ये बचपन से मूर्तिकला में अपनी रूचि रखते है। प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से बैचलर ऑफ फाईन आर्ट की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। इनके द्वारा बनायी गयी महापुरुषों की दर्जनों मूर्तियां स्मारक पर स्थापित हैं। इस वर्ष सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार के झोली में अंतर्राष्ट्रीय कला पुरस्कार के अलावे राष्ट्रीय स्तर के दर्जनों से अधिक अवार्ड हैं।

बताते चलें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को इस साल निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। इसके आलावे बौद्ध महोत्सव पुरस्कार, मंदार महोत्सव सम्मान, इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड, डॉ राजेन्द्र प्रसाद शिक्षा शिरोमणि सम्मान, यंग इंडिया चेंज मेकर अवार्ड, कोरोना योद्धा सम्मान, मानवाधिकार टुडे सम्मान, तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान, राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी सम्मान, राजा रवि वर्मा सम्मान पत्र, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल अवार्ड, इंटरनेशनल ऑनलाइन कला प्रदर्शनी पटना बिहार, टैलेंट एज केरल, पंजाब, ओड़िसा व उत्तरप्रदेश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी 2020 में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

गौरतलब हो कि बिहार ललित कला शिक्षक संघ द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शार्क देश यूएसए, नेपाल, बांग्लादेश, तुर्की, इंडोनेशिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, पेरू, जाम्बिया व भारत के समकालीन व युवा कलाकारों में मोतिहारी के सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार की कला को चयनित कर प्रदर्शित किया गया है।

Previous articleवाल्मीकिनगर में मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर 81 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम आयोजित
Next articleकेन्द्र ने दी आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी, 9 मित्र देशों ने दिखाई खरीदने में रुचि