
नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
यूपी के मेरठ में सेना के जवानों को अपने हुस्न के जाल में फंसा उन्हें ब्लैकमेलिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य तीन की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। साइबर सेल और मेरठ पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने तकरीबन एक दर्जन से भी ज्यादा वारदात करना कबूल किया है। पुलिस के अनुसार सेना के एक जवान ने साइबर सेल नौचंदी में शिकायत की थी कि मेरठ की एक युवती ने गैंग बनाया हुआ है। वह सेना के कई जवानों को हनी ट्रैप में फंसा चुकी है। उक्त युवती ने मुजफ्फरनगर निवासी सेना के एक जवान से सोने के जेवरात भी ठगे थे।
ऐसे बनाती थी शिकार
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया कि युवती गिरोह की सरगना है। वह पहले सेना के जवानों से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करती थी। उनसे होटल में मिलती और यहां अश्लील वीडियो बनाती थी। इसके बाद युवती द्वारा जवान को ब्लैकमेल करने का काम शुरू हो जाता था। इस काम में युवती के साथ उसके दो साथी भी शामिल थे। आरोप युवती के पास से पुलिस को 12 फर्जी आईडी मिली हैं। वह अलग-अलग आईडी से सेना के जवानों से बातचीत करती थी। पूछताछ में सामने आया कि युवती तकरीबन एक साल से हनी ट्रैप के जाल में सेना के जवानों को फंसा रही थी।
होटल में बनाया फौजी का वीडियो
कुछ दिन पहले हरियाणा के एक फौजी को युवती ने मेरठ बुलाया था। इसके बाद वह फौजी को होटल में ले गई, जहां पर उसके साथ अश्लील वीडियो बनाए। फौजी को बेहोश कर उसका सारा सामान समेटकर युवती होटल से फरार हो गई थी। पुलिस के अनुसार फौजी की शिकायत पर होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवती और उसका एक साथी कैद हो गए थे, तभी से नौचंदी पुलिस इस गिरोह की तलाश में लगी हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि गिरोह के निशाने पर राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के फौजी थे।