Home न्यूज ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर केक काटकर किया गया नववर्ष का स्वागत

ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर केक काटकर किया गया नववर्ष का स्वागत

मोतिहारी । अशोक वर्मा
नगर के हिंदी बाजार ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा नव वर्ष का अभिवादन बड़े ही आत्मिक और योग युक्त तथा हर्षोल्लास के साथ किया गया। सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने नव वर्ष की बाधाई देते हुये कहा कि नव वर्ष ब्रह्मा वत्सो के लिये नया संदेश ष्तीब्र पुरुषार्थ ष्का लेकर आया है।

 

उन्होंने तमाम भाई बहनों को कहा कि बीता हुआ वर्ष तो प्राकृतिक प्रकोप एवं कोरोना वायरस के कारण काफी कष्टकर रहा , लेकिन इस दौर में ब्रह्मा बच्चों ने अपने पुरुषार्थ को तेज किया और अपने जमा खाता को बढाया।बी के लाड़ली बहन ने कबिता पढकर शुभ कामना दी।बी के अशोक वर्मा ने शुभकामना देते हुये कहा कि हम सभी नवयूग की ओर एक कदम बढे है। ब्रह्माकुमारी संस्था में आने के बाद प्रथम वरदान मिलता है एवर हेल्दी, एवरवेलदी एवं हैप्पीनेस।बिता वर्ष काफी कष्ट कारक रहा है लेकिन उसमें भी कल्याण छिपा हुआ था ।सेंटर्स एवं गीता पाठशालाओं का विस्तार हुआ। घर-घर में योग तपस्या एवं पुरुषार्थ तेज हुआ। परिवर्तन अपने निश्चित समय पर होगा ।बाबा ने इसकी जानकारी काफी पहले दे दी है अब पुरुषोत्तम संगम युग मात्र चंद वर्षों का ही रह गया है।
कार्यक्रम में बीके विभा वहन, बीके अशोक वर्मा ,बीके लाडली बहन ,बीके रंजन भाई ने केक काटकर और मोमबत्ती जलाकर नव वर्ष का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा सभी को बाधाई दी।।
बधाई देने वालों में बीके सुनीता माता, बीके आशा माता, बीके पूनम , बी के अनिता बहन ,बीके लल्लन भाई ,बीके दुर्गा बहन, बीके सानवी लक्ष्मी बहन आदि मुख्य रूप से थे ।बीके मुक्ता बहन ने कविता पाठ करके सभी भाई बहनो को नववर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरण देवी, बीके सुनैना ,बीके रामनंदन, बीके कृष्णा ,बीके भरत आदि मुख्य रूप से थे ।

 

Next articleनिलंबित होने के बाद सोशल मीडिया पर लाइव आ एसपी को धमका रहा था बर्खास्त सिपाही, धराया