
नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुशासनहीनता और एसपी हेमराज मीणा समेत अन्य पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी देने वाले बर्खास्त सिपाही दिग्विजय राय को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बड़ेवन ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
वह ओवरब्रिज के नीचे पुलिस चैकी के पास खड़ा होकर सोशल मीडिया पर लाइव आकर फिर से एसपी पर आरोप लगा रहा था। इस बीच कोतवाल रामपाल यादव मौके पर पहुंच गए और उसे गिरफ्तार कर लिया।कप्तानगंज थाने में तैनात सिपाही दिग्विजय राय को सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर एसपी हेमराज मीणा ने पिछले दिनों पहले निलंबित किया था। बाद में पुलिस लाइन में बवाल और तोड़फोड़ करने पर बर्खास्त कर दिया था।