
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है। रूझानों में एनडीए को बहुमत मिल चका है और महागठबंधन बहुमत के आंकड़े से पीछे चल रही है। इस बीच हम आपको बता दें कि एनडीए को 123 सीटों पर आगे चल रही है तो महागठबंधन 109 सीटों पर ही आगे है।
अब एग्जिट पोल के नतीजों से इतर परिणाम आने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गई है तो वहीं राजद कार्यलय में चिंता का विषय बना गया है।
चुनाव आयोग ने 189 सीटों के लिए रुझान किया जारी
चुनाव आयोग ने 243 सीटों में से 189 के रुझान को जारी कर दिया है। रुझान के अनुसार, एनडीए 97 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा-53, जेडीयू-39, विकासशील इंसान पार्टी-5 सीट पर आगे है। महागठबंधन 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। राजद-54, कांग्रेस-14, वामदल-14 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एक सीट पर बीएसपी, चार पर लोजपा, दो पर एआईएमआईएम और तीन पर निर्दलीय आगे हैं।
लालू के बड़े बेटे पीछे तो छोटे बेटे ने बनाई हुई है बढ़त
शुरुआती रुझानों में हसनपुर से लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं। वहीं राघोपुर से तेजस्वी यादव बढ़त बनाए हुए हैं।
चंद्रिका राय आगे चल रहे हैं
चेतन आनंद सिंह- आगे, सहरसा से लवली रंजन- पीछे चल रही हैं जबकि इसी सीट से आलोक रंजन- आगे चल रहे हैं, चंद्रिका राय- आगे, अब्दुल मुकेश सहनी- आगे चल रहे हैं। वहीं बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) आगे चल रही है।