Home न्यूज अभी बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, राजद से भी पीछे है जदयू

अभी बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, राजद से भी पीछे है जदयू

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के सभी नतीजों से इतर परिणामों को रूझान सामने आ रहे हैं। तेजस्वी यादव   को जहां एक तरफ सीएम बनाने की बात चल रही थी वहीं अब रूझानों में एनडीए पूर्ण बहुमत से आगे निकल चुकी है। वहीं इस रूझान में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई दे रही है। बीजेपी को जहां 73 सीटों पर बढ़त मिल रही है वहीं जेडीयू को सिर्फ 49 सीटांे पर ही बढ़त है।

बता दें कि चुनाव में एग्जिट पोल अब फेल होता नजर आ रह है। 11 बजे तक एनडीए 132 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं महागठबंधन को 94 सीटों पर ही बढ़त है। इस बीच सबसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी बड़ी संख्या में सीटों पर बढ़त बना कर चैंकाती नजर आ रही है।

Previous articleशुरूआती रूझानों में एनडीए की बन रही सरकार, महागठबंधन भी दे रहा कड़ी टक्कर
Next articleजाने किन – किन भारतवंसियों के बदौलत बन रही बाईडन सरकार, भारत का बढ़ा गौरव