Home क्राइम बिहार के सिवान में दिनदहाड़े शहाबुद्दीन के खास रहे बदमाश बाबर को...

बिहार के सिवान में दिनदहाड़े शहाबुद्दीन के खास रहे बदमाश बाबर को गोलियों से भूना, पुलिस जांच में जुटी

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सिवान में दिनदहाड़े पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के खास रहे बदमाश बाबर को गोलियों से भून दिया गया। कुख्यात गैंगस्टर बाबर मियां को एक गैंगवॉर में मौत के घाट उतारने की यह घटना शनिवार को हुई, लेकिन पुलिस को मौका ए वारदात से न तो कोई चश्मदीद गवाह हाथ लगा और न ही कोई खास सबूत या सुराग. बताया जा रहा है कि पुलिस मामले में तफ्तीश के लिए कॉल डिटेल्स खंगाल रही है.
सिवान में तब सनसनी फैल गई जब सराय थाना क्षेत्र में सरेआम सड़क पर गोलीबारी में बाबर अली उर्फ बाबर मियां को मार डाला गया. पिछले करीब 10 सालों से जमीन और प्रॉपर्टी के कारोबार में लगा हुआ बाबर कुख्यात अपराधी रहा है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक केस चल रहे थे.

खबरों की मानें तो बाबर मियां उर्फ बाबर अली शनिवार को निजी काम से सराय थाना क्षेत्र में बाइपास रोड से जा रहा था. तभी, बाइक सवार कुछ लोगों ने उसे जरती माई मंदिर के पास घेर लिया. देखते ही देखते ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं, जिसमें बाबर की जान गई.

पुलिस का क्या मिला सुराग?
दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद कोई चश्मदीद गवाह पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस के हवाले से क​हा गया कि बाबर की बाइक घटनास्थल से बमुश्किल 10 मीटर दूर बरामद हुई. पुलिस का अंदाजा है कि उसे करीब से गोली मारी गई. लेकिन, पुलिस को कोई खाली कारतूस तक न मिलने की खबरें हैं. साथ ही, बाबर का सेलफोन मौके से गायब था. परिवार से बाबर का मोबाइल नंबर पता लगाकर पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड जुटाने की कोशिश कर रही है.

Previous articleखेल जगत से आई दुखद खबर, कोरोना संक्रमण के कारण पूर्व भारतीय आलराउंडर जडेजा का निधन
Next articleबिहार में लाॅकडाउन-2 शुरू, जानिए नई गाइडलाइन के अनुसार किन सेवाओं पर बैन, किनको मिली छूट