Home न्यूज ब्रेकिंगः मोतिहारी में छत ढालने के दौरान करंट से दो मजदूरों की...

ब्रेकिंगः मोतिहारी में छत ढालने के दौरान करंट से दो मजदूरों की मौत, सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी की मौत

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक वृद्ध कैदी की मौत की खबर है। केंद्रीय कारा में बंदी शिवधारी साह था।
बता दें कि वह सदर अस्पताल में चार दिनों से भर्ती था। बता दें कि वह दहेज के लिये पतोहू की हत्या मामले में सजा काट रहा था। मृतक पताही थाना के सरैया गोपाल गांव का निवासी बताया जाता है।

मोतिहारी में छत ढालने के दौरान करंट से दो मजदूरों की मौत

मोतिहारी
छत ढालने के दौरान विद्युत की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन घायल। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अगरवा की बताई जा रही है।

Previous articleकांग्रेस को सता रही मतगणना में गड़बड़ी की आशंका, नेताओं से स्ट्रॉन्गरूम पर कड़ी निगाह बनाए रखने के निर्देश
Next articleशुरूआती रूझानों में एनडीए की बन रही सरकार, महागठबंधन भी दे रहा कड़ी टक्कर