Home न्यूज बोले जाप सुप्रीमो सांसद पप्पू यादव- जब भी बिहारी मरता है, केन्द्र...

बोले जाप सुप्रीमो सांसद पप्पू यादव- जब भी बिहारी मरता है, केन्द्र सरकार चुप रहती है

– प्रेस वार्ता के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे, कही यह बात
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जन अधिकार पार्टी (लोक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहारियों की चिंता न तो केन्द्र सरकार को है, न राज्य सरकार को। बिहारियों के साथ बंगाल, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर अब तमिलनाडु में भी बुरा व्यवहार हो रहा है। उनकी पिटाई हो रही है। एक बिहारी होने के नाते वे हर जगह जाते हैं, इस चक्कर में उनकर कई बार हमला किया गया, मगर बिहारियों की आवाज वे हमेशा उठाते आए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। वे आज शनिवार को मोतिहारी दौरे के क्रम में ’रंभा ट्रॉमा हॉस्पिटल ,बरियारपुर’ में ’एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भी बिहारी मरता है केन्द्र सरकार चुप रहती है। राज्य सरकार भी राजनीति में उलझ जाती है, जबकि वे राजनीति से परे हटकर हर गरीब बिहारी के साथ खड़े रहते हैं, उनसे मुहब्बत करते हैं, मगर जनता लालू व मोदी से ब्याह कर लेती है।

इसके बावजूद वे बिहारियों के लिए हर जगह खड़े हैं। बिहार के मजदूर जहां से आएंगे उन्हें अपने खर्च पर बुलाएंगे। कहा कि बिहार में रोजी-रोजगार का संकट है। महागठबंधन सरकार के पहले यहां डबल इंजन की सरकार थी, मगर वह भी इस दिशा में कुछ नहीं कर पाई। सिर्फ हिन्दू-मुसलमान व जाति कार्ड खेलने से देश व राज्य का भला नहीं होने वाला। कहा कि दिल्ली का चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाना चाहिए।
कहा कि केन्द्र सरकार गरीब, किसान, युवा व महिला विरोधी है। बिहार में बिजली बिल भी अन्य राज्यों की अपेक्षा तिगुना है। उसपर से होली से पहले केन्द्र सरकार ने रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। मोदी सरकार को सत्ता में आए करीब नौ साल हो गए, आप बताइए ना किस क्षेत्र में काम हुआ है। उन्होंने अडानी प्रकरण पर भी करारा प्रहार करते हुए कहा कि इसका असर एसबीआई व एलआईसी पर दिख रहा है। वहीं इस सवाल पर कि क्या आप नहीं चाहते कि कोई बिहारी प्रधानमंत्री बने, उन्होंने कहा कि मेरे चाहने से क्या होता है। मैं चाहता हूं कि आप सीएम बन जाए। कहा कि हिन्दी कभी राष्ट्र की भाषा नहीं हो सकती। हमें अपनी मातृभाषा का आदर करना चाहिए। प्रेस वार्ता में डा.राकेश कुमार, अंकुश कुमार सिंह, आकाश कुमार समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Previous articleविदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर को किया गया सम्मानित
Next articleतेतरिया में राजस्व वसूली व बिल में सुधार के लिए बिजली विभाग ने लगाया शिविर