Home न्यूज विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर को किया गया सम्मानित

विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर को किया गया सम्मानित

चकिया। लालबाबू
लवे स्टेशन परिसर स्थित आरपीएफ कार्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर राम छतरी यादव को अंग वस्त्र बुके आदि देकर विदाई दी गई । कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मोतिहारी से आए आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि काम से नाम होता है इस लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना चाहिए। सेवानिवृत्त एसआई के कार्यकाल की सराहना की तथा कहा कि इन्होंने अपने जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाया, जिस कारण सेवानिवृत्त होने पर इनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। आरपीएफ के अधिकारी सहित अन्य को सेवा निवृत्त एसआई से  सीख लेने पर बल दिया।
वहीं स्टेशन अधीक्षक मो खुर्शीद इकबाल ने सेवा निवृत्त एस आईं के साथ गुजरे पल को साझा करते हुए कहा कि सेवा निवृत्त एसआई रेल संपत्ति की सुरक्षा व यात्रियों के सहायता के प्रति तत्पर रहते थे ड्यूटी आवर में वर्दी में रहना इनकी पहचान थी। सेवानिवृत्ति के बाद आगे की सुखमय जीवन की कामना की। वहीं सेवा निवृत्त एसआई ने अपने संबोधन में कहा कि 41 साल 9 महीना 18 दिन सेवा का मौका मिला इस लम्बे सेवाकाल में बहुत सारा  उतार-चढ़ाव आया परंतु हमने ईमानदारी व लग्न से काम किया।
जिस कारण बहुत सारी सफलताएं मिली साथ ही इमानदारी व मेहनत का फल मीठा बताया । वही इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने  ’खिलते हैं गुल यहां खिल कर बिखड़ने के लिए ’  तथा मोतिहारी से आए मेहिलाल ने ’ एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है ’  गीत गाकर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही मोहन भार्गव , कौशर राजा, सुधीर मिश्रा आदि ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर लाल बाबू,मो समशीर, कुणाल गुप्ता रेल कर्मी आरपीएफ के जवान सहित अन्य मौजूद थे।
Previous articleमोतिहारी पुलिस ने की शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार
Next articleबोले जाप सुप्रीमो सांसद पप्पू यादव- जब भी बिहारी मरता है, केन्द्र सरकार चुप रहती है