Home न्यूज तेतरिया में राजस्व वसूली व बिल में सुधार के लिए बिजली विभाग...

तेतरिया में राजस्व वसूली व बिल में सुधार के लिए बिजली विभाग ने लगाया शिविर

तेतरिया। एमके सिंह
विद्युत विभाग द्वारा राजस्व वसूल व विद्युत बिल सुधार हेतु मधुआहावृत पंचायत सरकार भवन में शिविर का आयोजन किया गया ।इस दौरान बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल तथा बिजली से संबंधित समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराया। विधुत विभाग अवर प्रमंडल मधुबन के सहायक विद्युत अभियंता राजीव मिश्रा ने कैंप में समस्याओं को निपटारा किया।, एसडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 20 22- 23के बकाये संग्रह हेतु मधुबन, तेतरिया, फेनहारा प्रखंड में कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें बिल संबंधित परेशानियों को त्वरित दूर किया जा रही है। वही अप्रैल 2022 तक बिजली बिल जमा नहीं कराने वाले को चिन्हित कर उनकी विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है। यहां 80 आवेदन मिले हैं‌। राजस्व भी जमा किया गया। जायेगा। लोगों में शिविर का अच्छा संदेश जा रहा है। जागरूकता भी बढ़ी है। मौके पर विभागीय कर्मी ब्रह्मदेव राय, सचिन झा, व बिजली कर्मचारी तथा अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Previous articleबोले जाप सुप्रीमो सांसद पप्पू यादव- जब भी बिहारी मरता है, केन्द्र सरकार चुप रहती है
Next articleमोतिहारी में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्ची की मौत, हंगामा, आरोपी ने दिखाई दबंगई