रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार सिंह
रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा बाज़ार के समीप अवस्थित मिट्टी तेल डिपो मुहल्ले के निवासी सह भाजपा आईटी सेल के नेता राहुल मोदनवाल की पत्नी पलक कुमारी दो मंजिलें छत पर से गिर गयी ,जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई है । पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी जानकारी मृतक के पति राहुल ने दी है ।
पारिवारिक जानकारी के अनुसार राहुल मोदनवाल की शादी क़रीब दो साल पहले महाराजगंज तहसील के पडरौना में पलक कुमारी से हुई थी । जिनको एक साल के लाली नाम की लड़की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के माता-पिता के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है । इस बाबत सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो स्थानीय पुलिस आत्महत्या है या कोई और कारण इस पर भी तफ्तीश से जांच कर रही है!