मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुंशी सिंह महाविद्यालय में दिनांक 11अप्रैल से 21अप्रैल तक चलने वाले एन.सी. सी.संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो चुका है। इस क्रम में पी.टी.,ड्रिल और हथियार का प्रशिक्षण कैडेटों को आर्मी के सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। कैंप के संचालन हेतु 34 बिहार बटालियन एन.सी.सी.मधुबनी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभाकरण को कैंप कमांडेंट नियुक्त किया गया है। विदित हो कि इस शिविर में सैन्य जीवन से जुड़ी अनेक किस्म की सिखलाई दी जाएगी। आज कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रभाकरन ने कुल 600 कैडेटों के बीच ओपनिंग एड्रेस किया। उन्होंने कहा कि एकता और अनुशासन एन.सी.सी.का आदर्श वाक्य है और इसे हर हाल में आपको बनाए रखना है। मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने बताया कि कल दिनांक 14 अप्रैल को बिहार झारखंड एन.सी.सी.निदेशालय के एडिशनल डायरेक्टर जेनरल का विजिट कार्यक्रम है। वे कैडेटों के प्रशिक्षण,रख रखाव और उनके कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। आज कैडेटों को मैप रीडिंग की ट्रेनिंग प्रशिक्षकों द्वारा दी गई।
मौके पर लेफ्टिनेंट नरेंद्र सिंह,सूबेदार मेजर जैनी इंद्वार,.एसोसिएट एन,.सी.सी.ऑफिसर पंकज कुमार,विनय कुमार, लालबाबू राय सहित सभी सिविल स्टाफ मौजूद रहे।