मोतिहारी। एसके पांडेय
प्रधान गणना पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण के सफल आयोजन की तैयारी एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। विदित हो कि द्वितीय चरण का गणना कार्य दिनांक 15 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक किया जाना है। जाति आधारित गणना के सफल आयोजन हेतु निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई रू- चार्ज पदाधिकारी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर प्रथम चरण में संकलित किए गए आंकड़ों की प्रविष्टि एवं उसका अनुमोदन।
गणना कार्य में दोहरी प्रविष्टि को रोकने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, सभी अनुमंडल पदाधिकारी , डीआईओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , सभी चार्ज/सहायक चार्ज पदाधिकारी,आईटी मैनेजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।